सरगुजा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College) की सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई है. तकनीकी खामी के कारण पांच करोड़ की मशीन के सॉफ्टवेयर में समस्या हो गई ( Ambikapur Medical College CT scan machine damaged ) है. जिससे मशीन ने काम करना बंद कर दिया है. बीते 5 दिन से मशीन खराब है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गई है.दो तीन दिन और लग सकते हैं. हर दिन अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ''मशीन में सुधार कार्य कराए जा रहे है और टेक्नीशियन द्वारा इसकी जांच की गई है. समान बाहर से मंगाया गया है. जिस कारण मशीन में आई खराबी को ठीक करने में फिलहाल दो से तीन दिनों का समय लग सकता है.
15 से 20 जांच प्रतिदिन :राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए पांच करोड़ की लागत से 128 स्लाइस की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की स्थापना की गई थी. इस मशीन की सहायता से एक दिन में 15 से 20 सीटी स्कैन आसानी से किए जा सकते है. अत्यधिक संवेदनशील है मशीन अत्याधुनिक होने के साथ ही यह मशीन काफी संवेदनशीन भी है. इस मशीन को चलाने के 24 घंटे एसी चालू करके तापमान को भी कम से कम 20 से 22 डिग्री सेंटीग्रेट तक रखना पड़ता है. इसके साथ मशीन को चालू और बंद करने के लिए एक बड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.