सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम के मेयर अजय तिर्की ने आज वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. 4 अरब 42 करोड़ 47 लाख 90 हजार आय व 4 अरब 42 करोड़ 76 लाख 85 हजार व्यय के साथ 28 लाख 95 हजार घाटे का बजट पेश किया गया है. हालांकि इस बार भी बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किये गये है. पिछले वित्तीय वर्ष में पेश किए गए बजट के प्रावधानों की तुलना में राज्य सरकार से मिली राशि के बाद विपक्ष ने बजट के क्रियान्वयन व बजट की राशि को लेकर सवाल उठाए है.
दरअसल, बुधवार को शहर के मेयर डॉ. अजय तिर्की ने बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय का वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न स्त्रोतों से संभावित आय एवं आवश्यकता के अनुरूप शहर के विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर व्यय का ब्यौरा दर्शाने वाला अनुमान पत्रक होता है.निकाय के इस वित्तीय बजट में आम नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ अधोसंरचना विकास कार्यों एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने का प्रावधान किया है. ऐसे तमाम कार्यों का उल्लेख बजट भाषण में मेयर ने किया.