छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Doctors Day 2023: अम्बिकापुर के मेयर डॉक्टर अजय तिर्की, लोगों का करते हैं मुफ्त में इलाज, निभा रहे दोहरी जिम्मेदारी - डॉक्टर अजय तिर्की

Doctors Day 2023:अम्बिकापुर के मेयर डॉक्यर अजय तिर्की लोगों का निःशुल्क इलाज करते हैं. मेयर पद के साथ-साथ लोगों के इलाज की दोहरी जिम्मेदारी ये बखूबी सालों से निभा रहे हैं.

Ambikapur Mayor
अंबिकापुर का ऐसा डॉक्टर जो लोगों की करता है मुफ्त में इलाज

By

Published : Jul 1, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर के डॉक्टर और मेयर अजय तिर्की की कहानी

अम्बिकापुर: आज डॉक्टर्स डे है. इस मौके पर ईटीवी भारत आपको अम्बिकापुर नगर निगम के मेयर से मिलवाने जा रहा है. दरअसल, मेयर अजय तिर्की पेशे से एक डॉक्टर हैं. अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय तिर्की ने शासकीय नौकरी से इस्तीफा दिया और राजनीति में कदम रखा. हालांकि आज भी वो लोगों का इलाज करते हैं. मेयर दफ्तर में, समारोह में, राह चलते अजय तिर्की लोगों का इलाज करते हैं. बड़ी बात यह है कि उनके घर में जाकर इलाज कराने वालों से भी वो फीस नहीं लेते हैं.

2004 से 2011 तक रामानुजगंज में अजय तिर्की ने दी सेवा: डॉक्टर अजय तिर्की ने साल 2004 से 2011 तक रामानुजगंज में अपनी सेवा दी थी. इसके बाद उनका स्थानांतरण अंबिकापुर जिला चिकित्सालय में हो गया था. यहां आरएमओ के तौर पर उन्होंने काम किया. रामानुजगंज में अपने तैनाती के दौरान उनके चिकित्सकीय कार्य की सेवा भावना से सभी प्रभावित थे. रामानुजगंज में डॉक्टर अजय तिर्की इतने लोकप्रिय थे कि आज भी उस क्षेत्र के लोग अम्बिकापुर आकर इन्हीं से इलाज कराते हैं.

"मेयर होने के कारण व्यस्तता तो रहती है. लेकिन इलाज करने में आनंद आता है. लोगों की मदद करके खुशी मिलती है. डॉक्टर पेशे में व्यवसाय बना लेने वाले लोगों से एथिक्स का पालन करने की अपील करता हूं. कॉर्पोरेट जरुर पैसे चार्ज करेगा लेकिन कम से कम डॉक्टर अपने एथिक्स ना भूलें." - डॉ. अजय तिर्की

Jashpur Crime News : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज ने ली युवती की जान, इंजेक्शन लगाते ही युवती की मौत !
जगदलपुर में जूनियर डॉक्टरों ने ट्रेनी डीएसपी से की मारपीट
Jagdalpur News: बस्तर में डॉक्टरों का करिश्मा, 48 घंटे तक इलाज के बाद बचाई मासूम की जान

ऐसे देते हैं लोगों को सेवा:बलरामपुर के एक गांव की बुजुर्ग महिला का कूल्हा टूट गया था. महिला ने मेयर से कहा कि वो अम्बिकापुर नहीं आ सकती है. तो मेयर 110 किलोमीटर दूर खुद अपनी गाड़ी से महिला का इलाज करने पहुंच गये. करीब 3 वर्ष पहले मेंड्रा कला में एक सड़क दुर्घटना हुई तो मेयर गांव पहुंच गए. वहां जाकर लोगों का इलाज किया. ऐसे कई उदाहरण हैं, जब डॉक्टर अजय तिर्की सेवा भाव का उदाहरण पेश करते हैं. लोगों से इलाज का पैसा लेना तो दूर वो अपने खर्च से इलाज करने पहुंच जाते हैं. दिन भर अपने रूटीन में मेयर नगर निगम दफ्तर में या राह चलते भी लोगों का इलाज करते रहते हैं.

2014 से अबिंकापुर के मेयर हैं डॉक्टर अजय तिर्की : डॉक्टर अजय तिर्की ने साल 2014 में जिला अस्पताल के आरएमओ के पद से इस्तीफा दिया.पहली बार अम्बिकापुर नगर निगम से मेयर का चुनाव लड़े. इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर अजय तिर्की अम्बिकापुर के मेयर चुने गए. उनका यही सेवा भाव उनको लोगों में लोकप्रिय बनाता है. 2014 से अब तक लगातार वो अम्बिकापुर नगर निगम के मेयर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. साथ ही अपने डॉक्टर होने का धर्म भी निभा रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details