छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर के मेयर ने किया काउंसिल का गठन, देखें किसे मिला कौन सा प्रभार

अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की ने मेयर इन काउंसिल का गठन किया है. इस काउंसिल में उन्होंने अलग-अलग विभागों के लिए 10 पार्षदों को जिम्मेदारी दी है.

अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की
अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की

By

Published : Jan 14, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की ने मेयर इन काउंसिल का गठन किया है. इसमें 10 पार्षद के नाम शामिल हैं. वहीं स्वच्छता की उपलब्धियों और एसएलआरएम की जिम्मदारियों को देखते हुए नया विभाग स्वच्छ अंबिकापुर मिशन का गठन किया गया है. इसके लिए संध्या रवानी को प्रभारी बनाया गया है.

पार्षदों की सूची

मेयर इन काउंसिल के पार्षदों के नाम

क्रंमांक पार्षदों के नाम विभाग
01 शफी अहमद आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण
02 द्वितेंद्र मिश्रा जल कार्य
03 शैलेन्द्र सोनी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा
04 मोहम्मद मेराज रंगरेज बाजार
05 शमा कलीम शिक्षा
06 गीता प्रजापति महिला तथा बाल कल्याण
07 सुभाष पैकरा खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति
08 गोरेलाल मुंडा पुनर्वास तथा नियोजन
09 विनोद एक्का राजस्व
10 देवेंद्र रावत विधि तथा सामान्य प्रशासन
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details