सरगुजा:अंबिकापुर नगर निगम के जर्जर सड़कों के सुधार की दिशा में फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. बारिश में कीचड व गड्ढों के बाद गर्मी के मौसम में उड़ती धूल की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण यही है कि शासन से अब भी सड़कों के सुधार के लिए कोई बड़ी राशि नहीं मिल पाई है. ननि द्वारा सड़कों के मरम्मत व जीर्णोद्धार के लिए भेजे गए 30 करोड़ के प्रस्ताव के बदले में महज 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है.
ऐसे में इस राशि का उपयोग किस तरह से किया जाए, इसे लेकर ननि की सरकार व प्रशासनिक अधिकारी भी उलझन में फंस गए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है और सड़कों से कचरा साफ कराने के बाद भी उड़ती धूल ननि के सर्वेक्षण के परिणाम पर बुरा असर डाल सकते है.
दरअसल ननि के सड़कों की हालत बेहद दयनीय है. लम्बे समय से राशि के आभाव में सड़कों के मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है. बारिश के दौरान सड़कों के गड्ढे बढ़ गए और इन सड़कों की स्थिति और दयनीय हो गई है. जर्जर सड़कों के सुधार हेतु निगम द्वारा पूर्व में लगभग 30 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था और शासन की ओर से सड़कों के लिए राशि दिए जाने का सिर्फ आश्वसन ही मिलता रहा है. लेकिन सड़कों के मरम्मत हेतु राशि प्राप्त नहीं हुई. अब बताया जा रहा है कि शासन से सड़कों के सुधार हेतु 30 करोड़ के प्रस्ताव के बदले में महज 7 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि महज 7 करोड़ रुपए से इतने बड़े शहर में डामरीकरण व मरम्मत का कार्य कैसे किया जाएगा.