नई दिल्ली/अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संकट के समय अंबिकापुर ने प्रदेश को गर्व करने का मौका दिया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की. छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, गुजरात में राजकोट, कर्नाटक में मैसूर, एमपी में इंदौर और महाराष्ट्र में नवी मुंबई को 5 स्टार रेटिंग मिली है. पंचायतमंत्री और अंबिकापुर से विधायक टीएस सिंहदेव ने इसे स्वच्छता दीदियों को समर्पित किया है.
राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में 5 स्टार रेटिंग के साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर को इस सूची में प्रथम स्थान पर जगह मिली है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य 14 शहरी निकायों को भी 3 स्टार और 1 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्टार शहरों की गार्बेज स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल के नतीजे नेशन मीडिया सेंटर से आनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए. जिसमें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर पहले स्थान पर है. इससे पहले पिछले रेटिंग में भी अंबिकापुर को देश में दूसरा स्थान मिला था.
इन्हें मिले 3 और 1 स्टार
डहरिया ने बताया कि केन्द्रीय शहरी मंत्रालयों की इस सूची में 5 स्टार रेटिंग के अतिरिक्त 3 और 1 स्टार की भी रैंकिंग जारी की गई है. केन्द्रीय मंत्री आवास पर्यावरण एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप पुरी द्वारा घोषित इस रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के 9 शहरी क्षेत्रों को 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है और कचरा मुक्त नगरीय क्षेत्रों में 5 निकायों को 1 स्टार रेटिंग मिली है. 3 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले शहरों में दुर्ग जिले के भिलाई नगर और पाटन सहित दंतेवाड़ा के बारसुर, बिलासपुर, जशपुर नगर, कांकेर के नरहरपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, मुंगेली के सरगवां शामिल हैं.इसी प्रकार 1 स्टार रेंटिंग प्राप्त करने वालों शहरों में रायगढ़ जिले के बरमकेला, बेमेतरा के बेरला, बालोद के चिखलाकसा, कोरबा के कटघोरा और कांकेर के पखांजूर शहर शामिल हैं.
अंबिकापुर में शुरू हुआ था देश का पहला गार्बेज कैफे