छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी: अंबिकापुर कचरा मुक्त शहर घोषित, मिले 5 स्टार - ambikapur municipal corporation

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की. छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, गुजरात में राजकोट, कर्नाटक में मैसूर, एमपी में इंदौर और महाराष्ट्र में नवी मुंबई को 5 स्टार रेटिंग मिली है.

Ambikapur in Chhattisgarh get 5 star in garbage free Star Rating
अंबिकापुर को 5 स्टार

By

Published : May 19, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

नई दिल्ली/अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संकट के समय अंबिकापुर ने प्रदेश को गर्व करने का मौका दिया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की. छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, गुजरात में राजकोट, कर्नाटक में मैसूर, एमपी में इंदौर और महाराष्ट्र में नवी मुंबई को 5 स्टार रेटिंग मिली है. पंचायतमंत्री और अंबिकापुर से विधायक टीएस सिंहदेव ने इसे स्वच्छता दीदियों को समर्पित किया है.

अंबिकापुर को फाइव स्टार

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में 5 स्टार रेटिंग के साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर को इस सूची में प्रथम स्थान पर जगह मिली है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य 14 शहरी निकायों को भी 3 स्टार और 1 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्टार शहरों की गार्बेज स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल के नतीजे नेशन मीडिया सेंटर से आनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए. जिसमें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर पहले स्थान पर है. इससे पहले पिछले रेटिंग में भी अंबिकापुर को देश में दूसरा स्थान मिला था.

इन्हें मिले 3 और 1 स्टार

डहरिया ने बताया कि केन्द्रीय शहरी मंत्रालयों की इस सूची में 5 स्टार रेटिंग के अतिरिक्त 3 और 1 स्टार की भी रैंकिंग जारी की गई है. केन्द्रीय मंत्री आवास पर्यावरण एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप पुरी द्वारा घोषित इस रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के 9 शहरी क्षेत्रों को 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है और कचरा मुक्त नगरीय क्षेत्रों में 5 निकायों को 1 स्टार रेटिंग मिली है. 3 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले शहरों में दुर्ग जिले के भिलाई नगर और पाटन सहित दंतेवाड़ा के बारसुर, बिलासपुर, जशपुर नगर, कांकेर के नरहरपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, मुंगेली के सरगवां शामिल हैं.इसी प्रकार 1 स्टार रेंटिंग प्राप्त करने वालों शहरों में रायगढ़ जिले के बरमकेला, बेमेतरा के बेरला, बालोद के चिखलाकसा, कोरबा के कटघोरा और कांकेर के पखांजूर शहर शामिल हैं.

अंबिकापुर में शुरू हुआ था देश का पहला गार्बेज कैफे

9 अक्टूबर 2019 को अंबिकापुर में देश का पहला गार्बेज कैफे खुला था. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव ने भारत के पहले गार्बेज कैफे का उद्घाटन किया था. अंबिकापुर नगर निगम के बस स्टैंड के पास ये कैफे है. आप यहां आधा किलो पॉलीथिन लाने पर नाश्ता और एक किलो पॉलीथिन लाने पर खाना खा सकते हैं. इस कैफे की पंचलाइन है More the waste, better the taste. इसे कैफे से स्वच्छता की मुहिम को बढ़ावा मिला है.

अंबिकापुर के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गारबेज कलेक्शन का काम किया जाता है. इससे साथ ही यहां बड़े पैमाने पर शहर से रोजाना निकलने वाले कचरें को री-सायकिल किया जाता है. डहरिया ने बताया कि अंबिकापुर शहर के नगरीय निकाय द्वारा अपनाई गई कचरा संग्रहण प्रणाली की पूरे देश सहित दुनिया भर में काफी तारिफ हुई है और अब अंबिकापुर नगर निगम की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की बाकी निगमों में भी इस प्रणाली को लागू किया गया है. इसके साथ ही अंबिकापुर शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अलावा वेस्ट वाटर के रि-साइकलिंग की प्रणाली विकसित की है. यहां बड़े पैमाने पर ड्रेनेज वाटर को शुद्ध कर वापस उपयोग के योग्य बनाया जा रहा है. अंबिकापुर के इस उपलब्धि ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है.

पढ़ें-सफाई में 2 और कचरे से कमाई में प्रदेश में नंबर 1 है अंबिकापुर नगर निगम

सफाईकर्मियों को सम्मान मिला: मंत्री

उन्होंने कहा कि हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पहले इसकी घोषणा करने वाले थे लेकिन पोस्टपोन करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में सफाईकर्मियों की महत्ता सबको समझ में आई. मंत्री ने कहा कि लोगों ने सफाईकर्मियों का सम्मान किया और उनपर फूल बरसाए. कोरोना के खिलाफ लड़ने में सफाईकर्मी योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details