सरगुजाःस्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम में अम्बिकापुर को अपनी कैटेगरी में देश में दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है. ओवरऑल बड़े शहरों की तुलना में अम्बिकापुर का 6 वां स्थान है. अम्बिकापुर एक बार फिर 5 स्टार शहर बना.
छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर और पाटन को ही मिल सकी है 5 स्टार रेटिंग. दिल्ली एनसीआर को 1 से 10 लाख वाले शहरों में पहला स्थान मिला. वाटर प्लस की रैंकिंग में अम्बिकापुर में सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण 250 अंक कटे. 6000 अंको में 5148 नंबर पाकर अम्बिकापुर को दूसरा स्थान मिला. पहले पायदान में दिल्ली को 5300 अंक मिले.
250 अंक ने बिगाड़ा प्रथम स्थान मिलने का रास्ता
भारत सरकार आवासन एवम शहरी कार्य मंत्री द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित किए गए. जिसमें अंबिकापुर को भारत सरकार आवासन एवम् शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी द्वारा 5 स्टार गार्बेज फ्री सिटी पुरस्कृत किया गया. महापौर, आयुक्त महोदय, कार्यपालन अभियंता द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया. अंबिकापुर को भारत सरकार द्वारा 5 स्टार शहर, प्रेरक दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड अनुपम नगर एवं 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान से पुरस्कृत किया गया. अम्बिकापुर शहर में सीवरेज सिस्टम नहीं होने की वजह से अम्बिकापुर के 250 अंक कट गये. जिस वजह से अम्बिकापुर पहले नंबर में आने से चूक गया.
ऐसे तय हुआ मुकाम तक का सफर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 कुल 6000 अंक का था, जिसमें 2400 अंक डॉक्यूमेंटेशन, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन, 1800 सर्टिफिकेशन, 1800 सिटीजन फीडबैक एवम् के लिए था. 2020 सर्वेक्षण में कचरे का कलेक्शन एव निपटान के साथ वेस्ट रिडक्शन हेतु अंबिकापुर में कई नवाचार किए गए. प्लास्टिक से दाना, सीमेंट प्लांट हेतु आरडीएफ, दीदी बर्तन बैंक, नेकी की दीवार, आदि का प्रयोग कर जनसहभागिता सुनिश्चित किया गया. इस सर्वेक्षण में अंबिकापुर द्वारा तरल अपशिष्ट प्रबंधन में नालियों के पानी के उपचार के लिए प्राकृतिक पद्धति का प्रयोग कर वाटर रिसाइकलिंग के क्षेत्र में कार्य किया. उपचारित जल का प्रयोग निर्माण कार्य एवं उद्यानों में किया जाता है. नगर के 36 सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का सुद्रणीकरण करके बेहतरीन सुविधा सुनिश्चित की गई.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: देश का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़
स्वच्छता दीदियों की महत्वपूर्ण भूमिका
नगर के 3000 से ज्यादा परिवारों द्वारा होम कम्पोस्टिंग के द्वारा गीले कचरे का घरों में निष्पादन किया जा रहा है. निगम द्वारा तैयार खाद का विक्रय कर आय अर्जन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने में भी कार्य हो रहा है. नगर में निकलने वाले मलबे के प्रोसेसिंग कर विभिन उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. स्वच्छता दीदियों द्वारा कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी नगर के स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया गया है. निकाय के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदियों द्वारा जन सहयोग से अंबिकापुर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के लिए कार्य किया गया है. निगम द्वारा किए गए कार्य एवम् नागरिक फीडबैक के आधार पर आज अंबिकापुर को भारत सरकार द्वारा 5 स्टार शहर, प्रेरक दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड अनुपम नगर एवम 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान से पुरस्कृत किया गया.
वर्तमान में 18 एस एल आर एम केंद्रों में 470 दीदियां कार्यरत हैं. जो 48 वार्डों से डोर-टू-डोर कलेक्शन कर रही हैं. प्रतिदिन 51 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर कचरे के विक्रय से प्रतिमाह 5से 6 लाख एवं यूजर चार्ज से 15 लाख कुल 20 से 21 लाख प्रतिमाह आय अर्जित की जा रही है.
नगर पालिक निगम द्वारा अंबिकापुर द्वारा अंबिकापुर नगर के समस्त सम्मानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया के साथी, स्वच्छता दीदियां, निगम के अधिकारी कर्मचरियों के सहयोग से अंबिकापुर को पुरस्कृत होने पर माननीय महापौर, सभापति महोदय एवं आयुक्त ने आभार एवं बधाई दी है.