सरगुजा:स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं. लेकिन स्टार रेटिंग और ओडीएफ के परिणाम जारी हो चुके हैं. देश को स्वच्छता के कई मॉडल देने वाला अंबिकापुर इस बार स्टार रेटिंग में पिछड़ गया है. 5 स्टार से घटकर अंबिकापुर 3 स्टार शहरों में शुमार हो गया है. इसके साथ ही ओडीएफ ++ का तमगा अब भी बरकरार है.
पाटन को 5 स्टार: छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम और पाटन नगर पंचायत की रैंकिंग 5 स्टार है. राजनांदगांव, अंबिकापुर, बिलासपुर नगर निगम की रैंकिंग 3 स्टार है. अंबिकापुर को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरे का सेग्रीगेशन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूरे नम्बर मिले हैं, जिस वजह से 3 स्टार रेटिंग मिली है, लेकिन शहर के चौक चौराहों में ब्यूटीफिकेशन, सड़कों की जर्जर स्थिति के कारण इस बार नम्बर कटे और 5 स्टार का तमगा अंबिकापुर से छिन गया.