अंबिकापुर: शराब दुकान संचालकों के अपने शॉप्स के बाहर की जा रही गंदगी और रोजगार कार्यालय के पास शराब दुकान के संचालन का मुद्दा एक बार फिर से उठ गया है. JCC(J) के पदाधिकारी आलोक शुक्ला ने अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की से मुलाकात कर शराब दुकान को कहीं औेर शिफ्ट करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
JCCJ ने अंबिकापुर महापौर को सौंपा ज्ञापन आलोक शुक्ला का कहना है कि शराब दुकान के कारण रोजागर कार्यालय में पंजीयन कराने जाने वाली युवतियों को भी इससे दिक्कतें आ रही हैं. जनता कांग्रेस के पदाधिकारी ने महापौर से दुकान के बाहर साफ-सफाई कराने और गंगापुर की शराब दुकान को कहीं और स्थापित करने की मांग की है.
शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट करने की मांग
महापौर अजय तिर्की ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की मांग को जायज ठहराते हुए शराब दुकान को शिफ्ट करने की पहल करने के संकेत दिए हैं. दरअसल शहर में शराब दुकानों का संचलान शासन द्वारा कराया जा रहा है. शराब दुकानों में सिर्फ शराब की बिक्री की अनुमति है, लेकिन शराब लेने वाले लोग यहां खड़े होकर शराब पीते हैं और बोतलें तोड़कर फेंकने के साथ ही गंदगी भी फैलाते हैं.
पढ़ें: अंबिकापुर: कोरोना ने अटकाए 10 करोड़ के प्रोजेक्ट, राशि आवंटित होने के महीनों बाद भी नहीं शुरू हुए काम
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में देश में नंबर 1 पर है और सिर्फ यही ऐसा क्षेत्र है, जहां हर समय गंदगी पसरी रहती है. युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की मांग है कि शराब दुकानों के आसपास नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए, जिससे क्षेत्र में गंदगी न फैले. इसके साथ ही दुकान के पास शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने और नियमित रूप से पुलिस गश्त की व्यवस्था करने की मांग की गई है.