छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'आई चुनाव की घड़ी और चौक में लगी चुनावी घड़ी' - Ghari Chowk

अंबिकापुर के घड़ी चौक में नई घड़ी लगाने को लेकर नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. भाजपा नेताओं ने इस घड़ी को चुनावी घड़ी बताया है.

घड़ी चौक में लगी चुनावी घड़ी

By

Published : Sep 27, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले के अंबिकापुर के घड़ी चौक की घड़ी साढ़े 4 साल बाद वापस आ गई है. अब इसी घड़ी को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. इस घड़ी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर चुनावी घड़ी का आरोप लगाया है.

चौक में लगी चुनावी घड़ी

पढ़ें: सरगुजा : स्कूल के टाइम पर छात्रों से करा रहे थे सफाई, छत गिरने से टूटी पसली

दरअसल, लंबे समय के बाद अंबिकापुर के घड़ी चौक में नगर निगम ने नई घड़ी लगाई है, जिसे लेकर कुछ तो खुश हैं, तो वहीं विपक्ष से जुड़े लोग निगम की कांग्रेस सरकार पर चुनावी घड़ी में घड़ी लगाने का आरोप लगा रहे हैं. इनका कहना है की साढ़े 4 साल तक यहां घड़ी नहीं लगी, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही घड़ी लगा दी गई है.

चारों दिशाओं में अलग-अलग समय बताती थी घड़ी
इस संबंध में डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल का कहना है कि घड़ी चौक में लगी पुरानी घड़ी लगभग 5 लाख की थी और उस समय निगम में भाजपा के मेयर थे, लेकिन वो घड़ी मजाक बन गई थी. चारों दिशाओं में अलग-अलग समय बताती थी इसलिए उसे निकाल दिया गया. अब जो घड़ी लगी है, वो खराब नहीं होगी यह घड़ी सेटेलाइट से कनेक्ट होकर टाइम बताती है. साथ ही बड़े शहरों सहित रेलवे की घड़ी बनाने वाली कंपनी से यह घड़ी बनवाई गई है.

सही समय बताएगी ये घड़ी
बहरहाल, चुनावी मौसम में आरोप-प्रत्यारोप हर छोटे मामले में भी शुरू हो जाते हैं, लेकिन शहरवासियों को फिलहाल राहत है कि घड़ी चौक पर सही समय बताने वाली घड़ी लग चुकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details