छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजय तिर्की बने अंबिकापुर नगर निगम के मेयर, लगातार दूसरी बार कमान - अंबिकापुर नगर निगम

स्वच्छता की नई मिसाल कायम कर रहे अंबिकापुर नगर निगम की कमान लगातार दूसरी बार अजय तिर्की को मिली है. बता दें कि अंबिकापुर नगर निगम में कुल 48 पार्षदों में से 27 कांग्रेस के और 20 बीजेपी के हैं. वहीं एक अन्य शामिल है, जिसने कांग्रेस को समर्थन दिया है.

Ajay Tirkey became the mayor of Ambikapur Municipal Corporat
अजय तिर्की बने अंबिकापुर नगर निगम के मेयर

By

Published : Jan 8, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर:स्वच्छता में नई मिसाल कायम कर रहे अंबिकापुर नगर निगम की कमान लगातार दूसरी बार अजय तिर्की को मिली है. अजय ने पिछली बार भी अंबिकापुर की कमान संभाली थी और देश में इस नगर निगम ने न सिर्फ स्वच्छता रैंकिंग में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी बल्कि देश का पहला गार्बेज कैफे भी यहीं खुला है.

जीत के बाद अजय तिर्की से खास बातचीत

तिर्की को 28 मत मिले हैं. वहीं बीजेपी के प्रबोध मिंज को 19 मत मिले हैं. एक वोट रिजेक्ट हुआ है, जो बैलेट पर खाली मिला है. वहीं सीतापुर नगर पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. कांग्रेस के प्रेमदान बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए खींचतान जारी है. बहुमत में है कांग्रेस के पास 8 भाजपा के पास 4 और निर्दलीय पार्षद 3 हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने अजय तिर्की को पहले ही मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था. अंबिकापुर नगर निगम में कुल 48 पार्षदों में से 27 कांग्रेस के और 20 बीजेपी के हैं. वहीं एक अन्य शामिल है, जिसने कांग्रेस को समर्थन दिया है.

ETV भारत से खास बातचीत में अजय तिर्की ने कहा कि पहले वे पेंडिंग काम को निपटाएंगे. साथ ही वे मंत्रियों से ट्रांसपोर्ट नगर और पेंडिंग कार्यों को निपटाने के लिए राशि देने की मांग करेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details