सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर, 2 नर्स और वार्डबॉय की ड्यूटी चेंज की गई है. ये डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरिया के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही लगातार एक सप्ताह से ड्यूटी कर रहे थे और अब इनकी जगह दूसरी टीम ड्यूटी करेगी. ड्यूटी से बाहर निकले डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मियों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है और अब 3 दिनों बाद इनके सैम्पल लिए जाएंगे.
अम्बिकापुर के कोविड अस्पताल में जब मेडिकल स्टाफ की पहली शिफ्ट शुरू हुई थी तब यहां सिर्फ एक मरीज था, जो कि कोरिया जिले से लाया गया था, लेकिन 7 दिन बीतने के बाद अस्पताल में कुल 6 मरीज आ चुके हैं. इनमें 3 सरगुजा जिले के 1 कोरिया, 1 सूरजपुर और 1 बलरामपुर से लाया गया है. अब 7 दिन की पहली शिफ्ट पूरी कर चुके मेडिकल स्टाफ 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन का पालन करेंगे. वहीं इनकी जगह कोविड स्पेशल टीम का नया बैच अगले 7 दिन तक डयूटी करेगा और फिर रेंडमली ये भी 7 दिन बाद क्वॉरेंटाइन में जाएंगे. पहली शिफ्ट पूरी कर चुके मेडिकल स्टाफ का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिये ओरोफ़्रेंजल और नोजोफ्रेन्जल सेम्पल भी लिया जाएगा.