सरगुजा:लगभग तीन महीने के लॉकडाउन के बाद जिले में यातायात सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आ रही है. केंद्र व राज्य से मिली छूट के बाद अब प्रशासन ने सिटी बसों को चलाने का निर्णय लिया है. पहले चरण में 5 जून से जिले के अंदर बसें चलाई जा रही है, इनमें भी सिर्फ 5 सिटी बसों को चलाया जा रहा है. इसके साथ ही 3 सिटी बसों को जशपुर जिले में चलाने की अनुमति प्रशासन ने दी है.बसें चलाने संचालकों के लिए कड़े नियम निर्धारित किए गए है जिनका पालन करना अनिवार्य किया गया है.
तीन चरणों में बस सेवाओं का संचालन
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के पहले चरण से ही सार्वजनिक यातायात प्रणाली को बंद कर दिया गया था, जिसके अंतर्गत बसों, टैक्सी और ऑटो को पूरी तरह से बंद कर दिया था लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 के तहत 1 जून से जिले में बसों की सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद बुधवार को नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने सिटी बस संचालकों की बैठक बुलाई जिसमें बसों को तीन चरणों के अंतर्गत चलाने का निर्णय लिया गया. पहले चरण में 5 जून से बसें चलाई जा रही है, इसके तहत जिले के अंदर ही 5 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है. बसों के संचालन के लिए रूट का निर्धारण किया गया है. इसमें अंबिकापुर से मैनपाट, उदयपुर, लुंड्रा के नागम, लखनपुर व दमाली तक बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही जशपुर जिले में भी 3 सिटी बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है.