छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: 16 नवंबर तक ऑल इंडिया कोटे से होगा मेडिकल कॉलेज में दाखिला, केंद्र ने बढ़ाई तारीख

केंद्र सरकार की ओर से त्योहारों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटा से प्रवेश की तारीख बढ़ा दी गई है. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटा से सिर्फ 2 छात्राओं ने ही प्रवेश लिया है. ऐसे में अन्य छात्रों के भी दाखिले की संभावना है.

Admission to medical colleges has extended
ऑल इंडिया कोटे से होगा मेडिकल कॉलेज में दाखिला

By

Published : Nov 14, 2020, 12:32 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटा से प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है. अब अभ्यार्थी 16 नवंबर तक ऑल इंडिया कोटा में प्रवेश ले सकते हैं. केंद्र सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है. दीपावली त्योहार को देखते हुए तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

देशभर के मेडिकल कॉलेजों के साथ ही अंबिकापुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले चरण में 6 से 12 नवंबर तक ऑल इंडिया कोटे से 15 सीटों पर एडमिशन लिए जाने हैं. कोरोना संक्रमण काल के कारण छात्र-छात्राएं अपने राज्य के कॉलेज को ही प्राथमिकता दे रहे हैं.

पढ़ें:आईपीएस राहुल शर्मा आत्महत्या केस की होगी जांच, पांच सदस्यीय समिति गठित

अब तक 2 छात्रों ने लिया दाखिला

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए ऑल इंडिया कोटा से सिर्फ 2 छात्राओं ने ही प्रवेश लिया है. ऑल इंडिया कोटा एडमिशन के प्रथम चरण की शुक्रवार को अंतिम तारिख थी. लेकिन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.आर मूर्ति ने बताया कि केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया कोटा से प्रवेश की तिथि 16 नवंबर के दोपहर 2 बजे तक बढ़ा दिया है.

त्योहार को देखते हुए फैसला

शासन ने तारीख आग बढ़ाने का फैसला त्योहारों को देखते हुए लिया है. ऑल इंडिया कोटा में दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राएं ही प्रवेश लेते हैं. ऐसे में दिवाली के दौरान छात्र-छात्राओं को दूसरे राज्य में जाने से परेशानी हो रही है. मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए भी 8 से 10 स्टूडेंट्स ने जानकारी ली है. त्योहार समाप्त होने के बाद वे भी यहां आकर दाखिला ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया कोटा के साथ ही स्टेट कोटा के दूसरे चरण में मॉपअप राउंड में प्रवेश लिए जाएंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details