छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja Administration Alert on Corona: दो दिन में 24 केस, तीन कंटेनमेंट जोन, वैक्सिनेटेड को डिस्काउंट, निजी एंटीजन टेस्ट को अनुमति

सरगुजा में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर ने निजी नर्सिंग होम, अस्पताल और कोविड -19 की सुविधा प्रदान करने वाले अस्पतालों की आपात बैठक बुलाई.

Surguja Administration Alert on Corona
कोरोना पर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jan 5, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अब सरगुजा में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर में संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही सम्पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद ही लोगों को अस्पताल में प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. जबकि बिना मास्क के दुकानों में सामान नहीं देने पर व्यवसायियों ने सहमति जताई है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर ने निजी नर्सिंग होम, अस्पताल और कोविड -19 की सुविधा प्रदान करने वाले अस्पतालों की आपात बैठक बुलाई और बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये.

हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता

इस बैठक में कलेक्टर ने जेजे हॉस्पिटल, होली क्रॉस हॉस्पिटल, शिशु मंगलम हॉस्पिटल, एकता हॉस्पिटल, केडी हॉस्पिटल, लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में उपलब्ध कोविड-19 के बिस्तरों, मरीजों के उपचार और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सरगुजा में निजी अस्पतालों में सामान्य ऑक्सीजन युक्त 102, एचडीयू बेड 28, आईसीयू बेड 71 वेंटीलेटर युक्त 26 बेड उपलब्ध है. कलेक्टर ने सभी निजी अस्पताल संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार आयुष्मान कार्ड से किया जाए. ताकि उन पर अतिरिक्त आर्थिक भार न बढ़े. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल मरीजों का कोविड गाइड लाइन के तहत उपचार कर जानकारी जिला कार्यालय की आईडीएसपी शाखा को भेजें.

कोरोना पर प्रशासन अलर्ट

कोरबा में एक दिन में 71 नये संक्रमित मामले, बढ़ाई गई सख्त पाबंदियां

निजी अस्पताल कर सकेंगे एंटीजन टेस्ट

आज की बैठक में कुछ निजी अस्पतालों ने एंटीजन किट से टेस्ट की सुविधा शुरू करने की अनुमति मांगी. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैद्धांतिक सहमति दी गई है. निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के पास आवेदन देने के बाद अनुमति ले सकते है. लेकिन उन्हें एंटीजन टेस्ट किट स्वयं से खरीदना पड़ेगा और इसकी रिपोर्टिंग प्रतिदिन संबंधित पोर्टल पर करनी होगी. वहीं इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि मरीजों से अत्यधिक शुल्क ना लिया जाए.

टीकाकरण को प्रोत्साहित करने बड़ा निर्णय

बैठक में टीकाकरण को प्रोत्साहित करने कलेक्टर और निजी अस्पतालों ने एक बड़ा निर्णय लिया है. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों ने शत प्रतिशत टीकाकरण करा लिया है. उन मरीजों को पैथोलॉजी में दस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाए. जिस पर सभी निजी अस्पताल संचालकों ने सहमति जताई है. टीका का सर्टिफिकेट दिखाकर उन्हें सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, ब्लड टेस्ट सहित अन्य जांच सुविधाओं में लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है उन्हें टीकाकरण के बाद ही अस्पताल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. यह नियम मरीज के परिजन पर लागू होगा. निजी अस्पतालों ने अपनी प्रिस्क्रिप्शन पर्ची पर टीकाकरण के लाभ की जानकारी अंकित करने और प्रचार प्रसार में सहयोग की सहमति जताई है.

नो मास्क-नो गुड्स लागू

कोरोना के खिलाफ जंग में व्यवसायियों की भागीदारी शामिल करने देर शाम कलेक्टर ने व्यापारी संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, एनजीओ, होटल व्यवसायी, जिम संचालक, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि वर्तमान में सरगुजा में संक्रमण दर चार प्रतिशत से कम है और आर्थिक गतिविधियों में प्रतिबंध की स्थिति नहीं है. लेकिन इसे बनाए रखने और तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए सभी की भूमिका जरूरी है. दुकानों और संस्थानों में आने वाले आगंतुकों से कोविड नियमों का पालन कराना जरुरी है. शत प्रतिशत मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन के लिए हाथ धोने, सेनेटाइजर के उपयोग की अनिवार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि संस्था एक तिहाई व्यक्तियों की क्षमता के साथ ही कार्यक्रम कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि नागरिक जब अपनी जिम्मेदरी समझेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति नहीं बनेगी. नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

Click और एक रुपए की राशि जमा करते ही मिलेगा भवन अनुज्ञा पत्र, पांच हजार स्क्वायर फीट के लिए सुविधा

फिर मिले 12 कोरोना संक्रमित

मंगलवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सरगुजा में 24 घंटे में 24 पॉजिटिव मरीज कुल मिले हैं. सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन जिले में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर भी शामिल है. वहीं शहर के नवापारा, नमनाकला, गंगापुर और बकिरमा क्षेत्र में मरीज मिले हैं. वहीं बलरामपुर में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. दोनों मरीज सीएचसी रामानुजगंज में स्वास्थ्यकर्मी है. जबकि सूरजपुर में सर्वाधिक 14 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इनमें ज्यादातर एसईसीएल के कर्मचारी शामिल है.

बनाए गए तीन कंटेनमेंट जोन

प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सख्ती शुरू कर दी है. कलेक्टर के निर्देश पर निगम की ओर से कन्टेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. मंगलवार को शहर के मठपारा, ब्रम्ह पारा, सदर रोड एसबीआई के समीप कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इस कंटेनमेंट जोन के अंदर के लोगों की सैम्पलिंग की जाएगी और उन्हें निर्धारित अवधि तक बाहर आने जाने की अनुमति नहीं होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details