छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा के अतिरिक्त कलेक्टर ने ऐसे की विकलांग लड़की की मदद

अतिरिक्त कलेक्टर तनुजा सलाम ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज दोपहर एक विकलांग लड़की की मदद (Additional Collector of Surguja helped handicapped girl)की, जिसके बाद हर कोई अतिरिक्त कलेक्टर की तारीफ कर रहा है.

Additional Collector
अतिरिक्त कलेक्टर

By

Published : May 26, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अम्बिकापुर जिला के मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आज दोपहर एक विकलांग लड़की की अतिरिक्त कलेक्टर तनुजा सलाम ने मदद (Additional Collector of Surguja helped handicapped girl) की. जिसके बाद अतिरिक्त कलेक्टर की हर तरफ प्रशंसा हो रही है.

दरअसल दोनों पैर से द्विव्यांग रतनी पैकरा आज कलेक्ट्रेट में कड़कड़ाती तेज धूप में अकेली सीतापुर से अम्बिकापुर पंजीयन करवाने पहुंची. रतनी पैकरा लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक धूप में एसपी कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठी रही. इस दौरान ना जाने कितने अधिकारी उस रास्ते से गुजरे लेकिन किसी की नजर धूप में बैठी रतनी पैकरा पर नहीं पड़ी.

विकलांग लड़की की मदद

यह भी पढ़ें;सीएम बघेल ने भीड़ में रोती हुई बेटी को बुलाया अपने पास फिर...

ऐसे की मदद: इस दिव्यांग पर उस वक्त अपर कलेक्टर तनुजा सलाम की नजर पड़ी. जब वह अपने दफ्तर की ओर जा रही थी.उसी दौरान अपर कलेक्टर ने दिव्यांग से पूछा कि क्या हुआ? इतनी तेज धूप में अकेली बैठी हो.. तो दिव्यांग ने कहा कि मार्कशीट का पंजीयन करवाने के लिए आई थी.लेकिन इस कड़कड़ाती धूप में पंजीयन कार्यालय तक जाने की कोई सुविधा नहीं थी. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने उसे अपने सरकारी वाहन से पंजीयन कार्यालय तक पहुंचाया. पंजीयन होने के बाद उसे बस स्टैंड तक पहुंचाया गया. इस विषय में अपर कलेक्टर ने कहा कि जल्द से जल्द दिव्यांग रतनी पैकरा को ट्राइसाइकिल भी उपलब्ध भी करवाई जाएगी. दिव्यांग ने अपर कलेक्टर को मदद के लिए धन्यवाद दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details