सरगुजा: पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं. इस गंभीर समस्या को लेकर आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. दो दिन में 12 से ज्यादा मामलों में अपराध दर्ज किया गया है. जिनमें सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया में 3-3, जशपुर में 2 और सूरजपुर में 1 केस दर्ज किया गया है, जबकि पुराने पेंडिंग मामलों में ठगी करने वालों की गिरफ्तारी भी शुरू कर दी गई है.
नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों की खैर नहीं , IG के निर्देश पर कार्रवाई तेज - chhattisgarh news
आईजी रतन लाल डांगी ने पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. दो दिन में 12 से ज्यादा मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
रतन लाल डांगी, आईजी
ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ठगी के आरोपी अवधेश लाल चौधरी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी राजू रात्रे फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों पर कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
24 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी
आईजी के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST