सरगुजा:कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. 22 सितंबर को नगर निगम के निगरानी दल ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की. नियम तोड़ने वालों से 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार, कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों में निगरानी दलों ने बिना मास्क पहने, बेवजह घूमने वालों और अवैध दुकान संचालन करने वालों से जुर्माना वसूला. टीम की ये कार्रवाई पूरे लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगी. नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने इसकी जानकारी दी है.
अंबिकापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई नगर निगम आयुक्त ने दी जानकारी
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि माइक रिक्शे के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है, साथ ही निगरानी टीम भी लगातार बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई जिलों में सप्ताहभर के लिए पूर्ण लॉकडाउन किया गया है.
अंबिकापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कोरोना के ताजा आंकड़े
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 4,772 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कुल 2,434 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में अब तक रिकवर हुए मरीजों की संख्या 56,773 है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 93,351 पहुंच गया है. टोटल 35,850 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 728 पहुंच गया है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन
- रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
- धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
- बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
- सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
- सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
- जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
- मुंगेली में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लॉकडाउन.
- कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
- रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
- दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
- बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.