सरगुजा : मुख्य वन संरक्षक एबी मिंज और सरगुजा वन मंडलाधिकारी पंकज कमल के मार्गदर्शन में उदयपुर वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों ने लकड़ी तस्करों की धरपकड़ की है. साथ ही अवैध वनोपज परिवहन की जब्ती की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर उदयपुर वन कर्मियों ने मानपुर गांव के हिरासाय मझवार और बहोरन दास के घर में तलाशी अभियान चलाया. जहां से 18 चिरान और सिल्ली जब्त की कार्रवाई चल रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनपुर रोड में एक पिकअप लकड़ी लोड कर जा रहा है.
सरगुजा: वन अमले की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्त - Wood smuggling in Surguja
सरगुजा के उदयपुर वन परिक्षेत्र में अवैध वनोपज परिवहन की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग के मुताबिक गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों से कीमती लकड़ियों की जब्ती कार्रवाई की है.
मानपुर में जब्ती की कार्रवाई कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा जारी रखते हुए कुछ वन कर्मियों को पिकअप को पकड़ने के लिए भेजा गया. इस दौरान बाइक से पीछा करते हुए वनकर्मी लखनपुर वन परीक्षेत्र के बंधा गांव तक गई, लेकिन पिकअप उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिया. इसके बाद वनकर्मी फिर से वापस उदयपुर वन परिक्षेत्र की ओर जाने लगे तो मुखबिर से सूचना मिली की पिकअप चालक मोहनपुर गांव में एक व्यक्ति के खलिहान में पिकअप खड़ा कर फरार हो गया है.
30 चिरान जब्त
सूचना पर मोहनपुर पहुंचकर एक ग्रामीण के खलिहान में खड़ी पिकअप को चेक किया गया, जिसके अंदर 30 चिरान और एक घन मीटर लकड़ी लोड था. जिसके बाद वनकर्मियों ने लकड़ी, पिकअप सहित मानपुर गांव में जब्त लकड़ी को ट्रैक्टर से ढुलाई करवाकर उदयपुर वन परिक्षेत्र के कार्यालय में पहुंचाया.
पढ़ें:सरगुजा: अवैध लकड़ी की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 47 नग चिरान जब्त
वन अधिनियम के तहत कार्रवाई
दोनों ही जब्ती कार्रवाई में वन अमला ने वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से उदयपुर वन परीक्षेत्र में लगातार हो रही जब्ती और चालानी कार्रवाई से वन अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं वन अमला द्वारा रात में की जा रही कार्रवाई को देखते हुए हड़बड़ाहट में वन तस्कर दिन में लकड़ी तस्करी की कोशिश में लग गए है. वन अमला यहां भी उन्हें शिकस्त देने में कामयाब हुआ और गुरुवार को दोपहर कार्रवाई करते हुआ पिकअप सहित माल जब्त कर लिया है.