सरगुजा: साल 2021 खत्म होने को है. इस साल ने शुरुआती दौर में ही कोरोना की दूसरी लहर में हो रहे मौत के तांडव का दृश्य देखा. हालांकि बाद में माहौल बदलने लगा. लोग कोरोना के खौफ से बेखौफ हो चुके थे. वैक्सीनेशन को हथियार बना लोग घर से निकल फिर अपने पुराने दिनचर्या में लौटने लगे. कुल मिलाकर कहा जाए तो साल 2021 ने लोगों को कोरोना से बेखौफ होकर लड़ना सिखाया है.
बात अगर सरगुजा की (Sarguja Year Ender 2021) करें तो साल के शुरुआत में यहां मौत का तांडव जरूर देखने को मिला. लेकिन साल का अंतिम पड़ाव काफी सुखद रहा है. ये साल कई उपलब्धियों (Achievements of Sarguja in year 2021) से भरा रहा. जिले के होनहार छात्रों ने बड़े मुकाम हासिल किए. इसी साल जिले को 30 नए शासकीय अस्पतालों की स्वीकृति मिली है. इसी वर्ष पहली बार नीट परीक्षा केंद्र सरगुजा जिले मे शुरू हो सका. लिहाजा देखा जाए तो छात्रों के लिए यह वर्ष उत्साह से भरा रहा. जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की भी सौगात (year ender 2021 memories of Sarguja ) मिली.
स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला दूसरा स्थान (Ambikapur Sanitation Survey 2nd Rank)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम में अम्बिकापुर को अपनी कैटेगरी में देश में दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला. ओवरऑल बड़े शहरों की तुलना में अम्बिकापुर का 6वां स्थान रहा. छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर और पाटन को 5 स्टार रेटिंग मिली. दिल्ली एनसीआर को 1 से 10 लाख वाले शहरों में पहला स्थान मिला. वाटर प्लस की रैंकिंग में अम्बिकापुर में सीवरेज सिस्टम न होने के कारण 250 अंक कटे. 6000 अंकों में 5148 नंबर पाकर अम्बिकापुर को दूसरा स्थान मिला.
3 युवक बने सेना में लेफ्टिनेंट (Ambikapur youths became lieutenant in army)
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तीन पदों पर अंबिकापुर के रितेश तिवारी, सोमिल अग्रवाल, रजत सिंह ने बाजी मारी. इन्होंने शहर का नाम रौशन किया.