सरगुजा: व्यवसायी को मच्छरदानी के टेंडर में पार्टनर बनाने के नाम पर 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी (60 lakh rupees fraud) करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. एक वर्ष पुराने मामले की जांच करते हुऐ पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:कांकेर में नाबालिग से रेप के आरोप में CAF का जवान गिरफ्तार
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के आकाशवाणी चौक निवासी शुभम गोयल, दिनेश गोयल के पास दिवाकर द्विवेदी पहुंचा था. इस दौरान उसने शुभम को बताया कि वह मच्छरदानी सप्लाई का टेंडर ले रहा है. इस व्यवसाय में वह उसे पार्टनर बनाना चाहता है. दिवाकर के झांसे में आकर शुभम ने उसे पहले 30 लाख रुपए नगद दे दिए और उसके बाद अलग-अलग चेक के माध्यम से 30 लाख रुपए प्रदान किए.
60 लाख रुपए देने के बाद जब व्यवसायी को ठगी का एहसास हुआ तो उसने दिवाकर द्विवेदी से अपने पैसे वापस मांगे. जिसके बाद 25 लाख, 30 लाख और 5 लाख के तीन चेक प्रदान किए. परन्तु बैंक में तीनों चेक बाउंस हो गए. चेक बाउंस होने के बाद व्यवसायी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा जांच के बाद दिवाकर द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.