सरगुजा:अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट के बाद उसका सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवकों ने पहले पीड़ित युवक की पिटाई की. पिटाई के बाद उसका सिर मुंडवाया. पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया.
पीड़ित ने गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 452, 442, 147, 148, 294 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें: कोरबा ट्रिपल मर्डर केस: 4 आरोपी गिरफ्तार
युवक के साथ मारपीट के बाद सिर मुंडाया
गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप एक्का ने बताया कि सीतापुर का एक युवक अंबिकापुर के गांधीनगर में अपने दोस्त के घर गया था. इसी दौरान गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और नाई के पास ले जाकर उसके सिर के बाल मुंडवा दिए. आरोपियों ने इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. जिसे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने बताया कि ऐसा कोई वीडियो अभी उन्हें नहीं मिला है. अधिकारी ने बताया कि ऐसा कुछ होने पर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर युवक को मारा चाकू
मंगलवार की रात को ऐसा ही मामला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ. सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस केस की जांच कर रही है.