छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फुफा के घर चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Accused of theft

सूने मकान से 50 हजार रुपये और सोना-चांदी की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Accused of theft
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: शादी समारोह में गए हुए सदस्यों के घर में 50 हजार रुपये और सोना-चांदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हुनमान प्रसाद अग्रवाल ने 10 दिसंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक हनुमान अग्रवाल का पूरा परिवार 9 दिसंबर को एक शादी समारोह में गया हुआ था. जब सभी वापस आए तो देखा कि घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जिसमें घर में रखे गहने और 50 हजार रुपये पार कर दिए गए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अंबिकापुर थाना में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.

सगा फुफा निकला प्रार्थी

पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय और सरगुजा एसपी टीआर कोसिमा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की गई. संयुक्त टीम ने लगातार पतासाजी की. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर और तकनीकी मदद से आरोपी आकाश अग्रवाल उर्फ कालू को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने बताया कि प्रार्थी उसका सगा फुफा है. आरोपी ने सुनेपन का फायदा उठाकर अपने सगे फुफा के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें:8 महीने से फरार केबल चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपियों ने दुकान में बेचे गहने

आरोपी ने अपने सहयोगी शिवम कुमार को भी इस वारदात में शामिल होना बताया. आरोपी ने बताया कि चोरी किए हुए जेवर को वह सदर रोड स्थित पायल ज्वेर्ल्स को 70 हजार रुपये में बेचा है. दोनों आरोपियों ने उन पैसों को आपस में बांट लिया.

आरोपी से मोबाइल बरामद

मामले में पायल ज्वेलर्श के कब्जे से गला हुआ सोना (66.560 ग्राम) गली हुई चांदी (21.400 ग्राम) बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है. मुख्य आरोपी आकाश उर्फ कालू अग्रवाल के कब्जे से 2 मोबाइल भी जब्त किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details