सरगुजा: शादी समारोह में गए हुए सदस्यों के घर में 50 हजार रुपये और सोना-चांदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हुनमान प्रसाद अग्रवाल ने 10 दिसंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक हनुमान अग्रवाल का पूरा परिवार 9 दिसंबर को एक शादी समारोह में गया हुआ था. जब सभी वापस आए तो देखा कि घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जिसमें घर में रखे गहने और 50 हजार रुपये पार कर दिए गए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अंबिकापुर थाना में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.
सगा फुफा निकला प्रार्थी
पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय और सरगुजा एसपी टीआर कोसिमा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की गई. संयुक्त टीम ने लगातार पतासाजी की. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर और तकनीकी मदद से आरोपी आकाश अग्रवाल उर्फ कालू को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने बताया कि प्रार्थी उसका सगा फुफा है. आरोपी ने सुनेपन का फायदा उठाकर अपने सगे फुफा के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.