छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

korea crime news जिले के झगड़ा खाण्ड थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: झगड़ा खाण्ड थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अज्ञात युवक द्वारा बहला फुसला कर अपहरण करने का मामला सामने आया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने में जुट गई. पुलिस ने खोजबीन कर पीड़िता को बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. korea crime news

खोजबीन के दौरान पीड़िता बरामद, दो आरोपी भी गिरफ्तार: नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात युवक बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्च अधीकारियों के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लग गई. पुलिस ने खोजबीन के दौरान पीड़िता को बरामद कर लिया.

पीड़ित द्वारा बताया गया कि "उसे बिहार में काम दिलवाने के नाम से बिहार ले जाने वाले थे. जैसे ही आरोपियों को पता चला कि थाने में मामला दर्ज हुआ है. वैसे ही आरोपियों ने उसे (पीड़िता) मुकुंदपुरी जंगल के पास छोड़ दिया. पीड़िता ने बताया कि "आरोपियों ने उसे अपने घर ले जाकर रातभर दैहिक शोषण किया गया. सुबह पीड़िता अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी बताई.

यह भी पढ़ें:मनेंद्रगढ़ रेप कांड पर कोरिया में आक्रोश रैली, आरोपियों को फांसी देने की मांग

आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने बताया कि "पुलिस ने तीनों अरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. दोनो आरोपियों को अदालत में पोश किया गया. जहां कोर्ट ने दोनों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा है. मामले में पुलिस अब एक फरार आरोपी की तलाश जुटी है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details