छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी कोरिया से गिरफ्तार - सरगुजा में नाबालिग से दुष्कर्म

सरगुजा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को कोरिया से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक को घेराबंदी कर उसके निवास ग्राम इंदरपुर से पकड़ा गया है.

Accused of rape arrested
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: उदयपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का केस सामने आया था. पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम बिरेंद्र केरकेट्टा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है. आरोपी कोरिया जिले का रहने वाला है. आरोपी 29 सितंबर को नाबालिग को अपने घर घुमाने की बात कहकर अपने गांव ले गया था, जहां उसने नाबालिग से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.

पीड़िता के पिता ने नाबालिग बेटी के लापता होने पर उसकी खोज शुरू की. इस दौरान उन्हें आरोपी के बारे में पता चला. नाबालिग पीड़िता को आरोपी के घर इन्दरपुर से वापस सरगुजा लाया गया. डरी-सहमी पीड़िता ने अपने साथ हुई जबरदस्ती की बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने उदयपुर थाने में रेप का केस दर्ज कराया.

पढ़ें-रायगढ़: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग की कराई गई मेडिकल जांच

नाबालिग की मेडिकल जांच भी कराई गई है. आरोपी युवक को घेराबंदी कर उसके निवास ग्राम इंदरपुर से पकड़ा गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. अब पीड़ित लड़की को CWC के सामने पेश कर बयान के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details