सरगुजा:युवती ने अंबिकापुर महिला थाने में एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर की एक युवती ने अंबिकापुर महिला थाने में शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित के मुताबिक युवती की जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए अंबिकापुर के सत्यम पटेल से हुई थी. धीरे-धीरे ये परिचय प्यार में बदल गया और बीते साल जून में आरोपी युवक, युवती के घर सूरजपुर गया और वहां उसने उसका शारीरिक शोषण किया. जिसके बाद आरोपी युवती को अपने साथ अंबिकापुर ले आया. उसने युवती को अपने किराए के मकान में रखा और शारीरिक शोषण करता रहा. युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया.
मामले की शिकायत पीड़ित युवती ने अंबिकापुर महिला थाने में की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है.