कोरिया : मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. चिरमिरी में एक गांव में 10 दिन का नवजात एक ग्रामीण के घर के बाहर लावारिस हालत में मिला. बच्चे की रोने की आवाज को सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल बच्चे को डॉक्टर और बाल संरक्षण की देखरेख में रखा गया है.
10 दिन के नवजात को छोड़ फरार हुए अज्ञात, बाल संरक्षण में बच्चा सुरक्षित - कोरिया में नवजात बच्चे को छोड़कर फरार
अज्ञात लोगों ने 10 दिन की बच्ची को गांव में छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल बच्ची को बाल संरक्षण की देख रेख में रखा गया है.
दरअसल, यह घटना खड़गवां ब्लॉक के चिरमिरी की है. ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने नवजात को एक ग्रामीण के घर के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे को डॉक्टरों और बाल संरक्षण की देखरेख में रखा गया है, फिलहाल बच्चा स्वस्थ है.
इस संबंध में जब हमने बाल संरक्षण अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चा अभी स्वस्थ है. आगे की प्रक्रिया पुलिस कर रही है. यदि बच्चे को कोई लेने नहीं आता है, तो बच्चे को अडॉप्सन के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल बच्चा बाल संरक्षण की देखरेख में रहेगा.