छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ambikapur: युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोपी गिरफ्तार - अप्राकृतिक कृत्य

सरगुजा में युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवक को सरकारी नौकरी का झांसा दिया.इसके बाद होटल ले जाकर अश्लील हरकत की. युवक के साथ गंदी हरकत करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.Ambikapur Crime News

ambikapur
अप्राकृतिक कृत्य का आरोपी

By

Published : Mar 27, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : आपने अब तक युवतियों को दरिंदों की हवस का शिकार होते सुना होगा. लेकिन अंबिकापुर में अब युवक भी सुरक्षित नहीं है. यहां एक शख्स ने नौकरी दिलाने का लालच देकर युवक के साथ गलत हरकत कर दी. आरोपी ने युवक को एक होटल में बुलाया और फिर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य कर डाला. यही नहीं आरोपी ने नौकरी के नाम पर युवक से पैसों की ठगी भी की है. वहीं ठगी का अहसास होने के बाद युवक ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.


आरोपी ने ऐसे दिया युवक को झांसा :पीड़ित युवक 24 मार्च को यूपी जाने के लिए घर से निकला और अंबिकापुर बस स्टैंड में आकर बैठा. तभी वहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई. आरोपी मध्यप्रदेश के ग्वालियर का निवासी है. आरोपी ने युवक को बताया कि बभनी के लिए पुराना बस स्टैंड से बस मिलेगी. आरोपी की बातों में आकर युवक पुराना बस स्टैंड चला गया. इसके बाद आरोपी ने युवक को नौकरी लगवाने का लालच दिया और अपने साथ होटल में ले गया, जहां उसने एक लाख की डिमांड की. इस पर पीड़ित ने उसे 4 हजार रुपए दिए.

ये भी पढ़ें-सरगुजा में ठगी का शिकार होने वाली महिला ने की खुदकुशी

पैसे लेकर मन नहीं माना :पैसे लेने के बाद पीड़ित युवक पर आरोपी ने नौकरी के बदले अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव बनाया. बुरी तरह से फंस चुके युवक आरोपी के सामने हार गया और उसके साथ गलत हरकत हो गई. आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की. शिकायत मिलने में बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details