सरगुजा:एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वेतन निकालने के नाम पर प्रधानपाठक से रिश्वत मांगने वाले सूरजपुर के BEO (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) को ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ACB की टीम ने BEO को शहर के अंबिका पेट्रोल पंप के पास से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के करंजी रेलवे कॉलोनी स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ ओम प्रकाश सोनी से सूरजपुर BEO कपूरचंद साहू ने लॉकडाउन के दौरान वेतन निकालने के नाम पर आधी सैलरी लगभग 30 हजार रुपए की मांग की थी. प्रधान पाठक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी. जिसके बाद ACB के अधिकारियों ने मामले की सत्यता जांच की. सही पाए जाने के बाद मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई.