सरगुजा: कोई लकड़ी के सहारे तो कोई तो कोई बच्चों का हाथ थामें लंबी लाइन में दिखाई देते थे, घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी कभी-कभी तो कुछ हाथ नहीं लगता था, मायूस घर लौटते थे.
लंबी कतार में नजर नहीं आएंगे बुजुर्ग
लाचार और असहाय बुजुर्ग लंबी कतारों में नहीं दिखेंगे. उन्हें अर्से बाद आज प्रशासन के पहल के कारण कतारों से छुटकारा मिला है, इससे उनके चेहरे पर खुशियां दिखी हैं. उन्हें अब घंटों लाइन नहीं लगाना पड़ेगा, बैंक के चौखट पर जाकर गिड़गिड़ाना नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनको पेंशन बैंक से नहीं उनके घर में मिलेगा, ये पहल है सरगुजा जिला प्रशासन की.
असहाय लोगों को घर में मिल रहा पेंशन
बता दें कि जिला प्रशासन ने सरकार बदलने के बाद से ही अपने कामकाज का तौर तरीका भी बदल दिया है, शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रशासन लगा हुआ है. इसी क्रम में प्रशासन द्वारा सरगुजा में एक अच्छी पहल की गई है. अब असहाए बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए उनकी पेंशन की राशि उनके घर पर पहुंचा दी जा रही है. उन्हें अब बैंक की लंबी लाइनों से छुटकारा मिल रहा है.