सरगुजा :अब छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. अब एक माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कर घर बैठे जनरेट होगा. महज एक फोन कॉल के बाद मितान की टीम घर आकर स्वयं आप के बच्चे का आधार कार्ड बनाने का कार्य करेगी. इस सुविधा के बाद लोगों को अपने बच्चों को भीड़ भाड़ में लेकर जाने और कतार में लगकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी. (Aadhaar for children made easy in chhattisgarh)
अब घर बैठे बनेगा बच्चों का आधार, जानिए आसान सा तरीका - नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई
अब तक मितान के माध्यम से घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, भूमि उपयोग की सुविधाएं की जा रही थी लेकिन अब इसमें बच्चों के आधार कार्ड बनाए की योजना को भी शामिल कर दिया गया है. इसलिए अब आप घर बैठे ही मितान की मदद से अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं.Aadhaar for children made easy in chhattisgarh
ये भी पढ़ें-खाद्यमंत्री के गढ़ में राशन का रोना
ज्यादा लोगों तक सुविधा पहुंचाने की कोशिश :नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई (Municipal Commissioner Pratishtha Mamgai) ने बताया "मितान के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाने की योजना एक नवम्बर से शुरू हुई है. एक फोन कॉल पर मितान की टीम घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है. इस योजना का बड़ी संख्या में लोग लाभ उठा सकते है. आधार कार्ड जनरेट होने के बाद डाक के माध्यम से हितग्राही के पास पहुंचेगा.