छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: सिरफिरे युवक ने पति-पत्नी पर किया हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर

एक सिरफिरे युवक ने अपने गांव के ही झाड़-फूंक करने वाले बैगा की पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है.

पत्नी की मौत, पति गंभीर

By

Published : Sep 2, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: जिले के दरिमा थाने क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने अपने गांव के ही झाड़-फूंक करने वाले बैगा की पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है. वहीं बैगा को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया है, जिसे नाजुक हालत में इलाज के लिए 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.

सिरफिरे युवक ने पति-पत्नी पर किया हमला

दरअसल, थाने क्षेत्र के नामदमाली जुनापारा में रहने वाले रामनाथ उरांव अपने घर में झाड़-फूंक करने का काम करता है और आरोपी युवक रामनाथ बैगा के पास अपने गले का इलाज कराने के लिए जाया करता था. आरोप है कि इसके एवज में बैगा द्वारा आरोपी जीवन मझवार से मुर्गा, बकरा और शराब की मांग कि गई थी, जिसको देने के बाद भी आरोपी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद आरोपी ने खूनी वारदात को अंजाम दिया.

धारदार हथियार से हमला
बता दें कि आरोपी युवक रविवार को हत्या के इरादे से बैगा के घर में घुसा, लेकिन बैगा के न होने पर बैगा की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं बैगा को भी आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details