सरगुजा:जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने 4 लोगों की हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी मां समेत 4 लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही 4 मवेशी और मुर्गियों को भी मार डाला है. आरोपी का नाम ईश्वर पैकरा है, जो देवघढ़ का रहने वाला है.
सीतापुर: युवक ने मां समेत 4 लोगों की ली जान, बलि की आशंका - आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा
बीती रात एक युवक ने 4 लोगों की हत्या कर दी. साथ ही 4 मवेशी और मुर्गियों को भी मार डाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा.
कॉन्सेप्ट इमेज
घटनास्थल पर युवक द्वारा हत्या से पहले पूजा-पाठ करने के प्रमाण पुलिस को मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला तंत्र पूजा में बलि देने का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST