छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामझरिया के केवी रोड के पास दो बाइक आपस में भीड़ गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है.

road accident in Surguja
सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Dec 27, 2020, 1:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामझरिया के केवी रोड के पास दो बाइक आपस में भीड़ गई. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत

राहगीरों ने तत्काल मामलें की सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया. सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि मृतक युवक का नाम भानुप्रताप सिदार है. जो सीतापुर थाना क्षेत्र के बनेया गांव, बैगापारा का रहने वाला था.

पढ़ें:सूरजपुर: रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

युवक अपने घर से मार्केट जाने के लिए निकला हुआ था. केवी रोड के पास युवक को सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे युवक भानुप्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. मामलें में सीतापुर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ धारा 304A का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामलें में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details