छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, एक की मौत, एक घायल - तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा

बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकोटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया है.

man died in road accident in sarguja
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Mar 12, 2021, 12:41 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकोटा मुख्य मार्ग NH-43 में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयाय. हादसे में ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया. घायल रमेश बरगाह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शख्स खड़धोआ का रहने वाला था, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. हादसे में एक और युवक चमरू राम को मामूली चोटें आई है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शांतिपारा में भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा

सरगुजाः पोते ने अपने ही दादा के बैंक अकाउंट से पार किए 4 लाख रुपए

तेज रफ्तार में था ट्रैक्टर

बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा ने बताया कि दोनों युवक ट्रैक्टर से तेज रफ्तार में अंबिकापुर से अपने घर खड़धोआ के लिए वापस आ रहे थे. रफ्तार तेज होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक रमेश बरगाह को गंभीर चोट आई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details