सरगुजा: बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकोटा मुख्य मार्ग NH-43 में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयाय. हादसे में ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया. घायल रमेश बरगाह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शख्स खड़धोआ का रहने वाला था, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. हादसे में एक और युवक चमरू राम को मामूली चोटें आई है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शांतिपारा में भर्ती कराया गया है.
सरगुजाः पोते ने अपने ही दादा के बैंक अकाउंट से पार किए 4 लाख रुपए