सरगुजा: सीतापुर के महेश्वर कसाईडीह गांव में करंट की चपेट में आने से किसान और मवेशी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान सुबह खेत में काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे जहां किसान और उसकी मवेशी की लाश बिजली के तार में लिपटे थे.
सरगुजा: करंट लगने से किसान और मवेशी की मौत
सीतापुर में करंट की चपेट में आने से एक किसान और एक मवेशी की मौत हो गई. किसान सुबह खेतों में काम करने गया था. काफी देर तक जब किसान घर नहीं लौटा तो परिजन किसान को खोजते हुए खेत में पहुंचे जहां किसान और उसकी मवेशी की लाश बिजली के तार में लिपटे थे.
परिजनों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
मवेशी के साथ किसान की मौत
बताया जा रहा है कि किसान शोभित सिंह अपने मवेशी के साथ सुबह खेत में काम करने जा रहा था. तभी उसका मवेशी बिजली के टूटे तार के संपर्क में आ गया और छटपटाने लगा. मवेशी को छटपटाते देख किसान उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान किसान भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.