सरगुजा :जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बुधवार को कोरोना से शहर में पांचवी मौत हुई है. वहीं रोजाना ज्यादा संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. बुधवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ UPHC नवापारा में ही एंटीजन टेस्ट से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. ऐसे में अब कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है.
CMHO डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि, बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 98 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. उन्हें 17 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. बता दें कि बुजुर्ग, CMHO ऑफिस में तैनात क्लर्क के पिता थे. जो लिपिक के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक 98 साल के बुजुर्ग को आज ही डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन हार्टअटैक के कारण उनकी मौत हो गई.
कोरोना से बीजापुर में एक और मौत
बुधवार को ही बीजापुर में भी कोरोना से पांचवी मौत हुई है. मौत के बाद जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर होम आइसोलेशन में थे. मंगलवार देर शाम शासकीय आवास में उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था.