छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से 9 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज - Surguja News

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. ये सभी मरीज सरगुजा संभाग से हैं.

9 corona infected patient discharge
9 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज

By

Published : Jun 5, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड से राहत भरी खबर आई है. गुरुवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें डिस्चार्ज किया है. डिस्चार्ज होने वालों में सरगुजा जिले के दो, बलरामपुर जिले के 5 और कोरिया जिले के 3 मरीज हैं.

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 नए मरीजों को भी भर्ती किया गया है. फिलहाल कोविड वार्ड में 59 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अभी जारी है. इनमें से 13 मरीजों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

9 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज

8 मरीज बुधवार को हुए थे डिस्चार्ज

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 100 बिस्तर वाले कोविड-19 हॉस्पिटल में सरगुजा संभाग के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सीएचएमओ (CHMO)डॉक्टर पीएस सिसोदिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पांच जिलों से अब तक 76 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. इनमें से 8 मरीज बुधवार तक डिस्चार्ज हो चुके थे. वहीं गुरुवार को 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

9 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज

सरगुजा संभाग से हैं मरीज

डिस्चार्ज होने वालों में सरगुजा और कोरिया जिले के दो-दो मरीजों के साथ ही बलरामपुर जिले के 5 मरीज भी शामिल हैं. सभी मरीजों की 24 और 25 मई को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था.

बीती रात आठ नए मरीज भर्ती

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक सरगुजा से भर्ती 8 मरीजों में से 6, सूरजपुर जिले में 2 मरीजों में से 1, बलरामपुर जिले में 16 मरीजों में से 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही बीती रात आठ नए मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कलेक्टर ने की सराहना

गुरुवार को एक साथ 9 मरीजों के डिस्चार्ज होने पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने भी खुशी जाहिर करते हुए डॉक्टर्स के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details