अंबिकापुर: जिले के गांधीनगर क्षेत्र के ग्राम बलसेड़ी में गलत इलाज के कारण आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल बच्चे के पेट के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने बड़ी गलती कर दी, जिसका खामियाजा बच्चे को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.
मृतक बच्चे का नाम आलोक कुमार है जिसे 4 सितंबर को पेट में दर्द होने पर उसके दादा घूरउ राम रायगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने ले गए थे. अस्पताल में कई तरह के जांच के बाद डॉक्टरों ने पथरी होने की बात कह कर तुरंत बच्चे का ऑपरेशन कर दिया.
छुट्टी पर चले गए डॉक्टर
आपरेशन के दो घंटे बाद बच्चे को होश आने पर उसने पेट में तकलीफ होने की बात कही, जिसके बाद बच्चे के दादा घुरउ राम ने ऑपरेशन डॉक्टर को इसकी जानकारी दी. लेकिन डॉक्टर ने उसकी एक न सुनी और तकलीफ होने पर दूसरे डॉक्टर को दिखाने की सलाह देकर छुट्टी पर चले गए.