सरगुजा: अंबिकापुर सैनिक स्कूल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां कुल 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल सभी का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है.
अंबिकापुर सैनिक स्कूल में कुल 8 लोग संक्रमित
कोरोना की दस्तक के साथ ही सैनिक स्कूल कैम्पस को सील कर दिया गया था. यहां किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं थी. इन सबके बावजूद स्कूल के स्टाफ में कोरोना का संक्रमण फैल गया है. पहली सूची में 6 और फिर 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह कुल 8 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
कुछ दिनों पहले ही यहां ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसके बाद ही स्कूल में लोगों का आना-जाना शुरू हुआ था. इसके बाद अब सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सैनिक स्कूल कैंपस में भी कोरोना ने पैर पसार दिए हैं.
CORONA UPDATE: सूरजपुर में स्कूल खुलते ही 2 छात्र पॉजिटिव
सूरजपुर में 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव
वहीं सूरजपुर में स्कूल के खुलते ही दो छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पूरा मामला प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल पंछीडांड का है. दोनों छात्रों को होम आइसोलेट किया गया है. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने दो सप्ताह के लिए स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिले के सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गुरुवार रात तक 276 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 220 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 3 हजार 415 हो गई है.