सरगुजा: सीतापुर इलाके में मंगलवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. 8 नए मरीजों की पहचान होने के बाद सीतापुर प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि सीतापुर ब्लॉक में अब तक कोरोना के 115 मरीजों की पहचान हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है.
सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों को घर पर रहकर उपचार की सुविधा लेने की राहत शासन ने प्रदान कर दी है. होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद ज्यादातर कोरोना संक्रमित घर पर ही रहकर ही उपचार कराने को बेहतर मान रहे हैं. लेकिन होम आइसोलेशन के भी कुछ नियम है और इनका पालन बेहद जरुरी है. कुछ छोटी-छोटी गलतियां हैं, जिन्हें नजर अंदाज करने के कारण ही होम आइसोलेशन के मरीजों की स्थिति बिगड़ रही है. लिहाजा उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ रही है.