बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सरगुजा लोकसभा के लिए मतदान सम्पन्न हुए. वहीं बलरामपुर जिले के सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुए. जिले में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी के साथ 10 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
जिले में सुबह कम मतदाता वोट डालने निकले थे, लेकिन दिन ढलते-ढलते लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी. मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला. लोग अपने रोजमर्रा के कामों को छोड़कर पोलिंग बूथ पहुंचे थे.
मतदाताओं के लिए किए गए थे इंतजाम