अंबिकापुर: नव निर्मित प्रशिक्षण केंद्र भवन का गेट टूटकर गिर गया. जिसके नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई. दुर्घटना में घायल 7 वर्षीय मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में गुस्से का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाया और मामला शांत कराया. पुलिस प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल, शहर से लगे ग्राम सरगवां के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए प्रशिक्षण केंद्र और प्रयोगशाला का निर्माण कराया जा रहा है. भवन का निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और फिलहाल इस भवन का उपयोग स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. इस भवन में कोरोना ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को आइसोलेट किया जाता है. बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए इस भवन में एक गेट लगवाया गया है. भवन के मुख्य द्वार पर लगे लोहे के भारी भरकम गेट के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. कुछ बच्चे गेट से झूलने लगे. इस दौरान गेट एक बच्चे का वजन नहीं सह पाया और धराशायी हो गया.
पढ़ें-सरगुजा: किसानों ने भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर किया NH पर चक्काजाम