सरगुजा:उदयपुर वन परिक्षेत्र के खरसुरा में 7 हाथियों के दल ने बुधवार को तहलका मचा दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर वन परिक्षेत्र की ओर से हाथियों का दल पहुंचा था, लेकिन सभी हाथी दिनभर खरसुरा जंगल में शांत रहे, जैसे शाम हुई सभी हाथी जंगल के बाहर आ गए और गांव में जमकर तांडव किया. हाथियों ने 8 गांवों को लगभग तहस नहस कर दिया और खेत में खड़ी किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया.
किसानों के मुताबिक कोटमी, पलका, फूलचुही, भंडारगांव, दावा, पंडरीपानी और खरसुरा में घूमकर धान के फसलों को बुरी तरह से रौंद दिया. हाथियों का दल लगभग 2 हेक्टेयर धान की फसल को खाकर नुकसान पहुंचाया है. हाथियों का दल अभी भी फुलचूही और पंडरीडांड के बीच के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. हाथियों से लोगों को बचाने के लिए वन अमला बुधवार सुबह से ही इनकी निगरानी में लगा हुआ है.