छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: 7 हाथियों ने 8 गांव में मचाई तबाही, 14 किसानों की धान की फसल बर्बाद - 8 गांव में मचाई तबाही

उदयपुर वन परिक्षेत्र के खरसुरा में 7 हाथियों के दल ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. खरसुरा इलाके में हाथियों ने 8 गांवों में खेतों पर खड़ी फसल को तहस नहस कर दिया है.

7-elephants-destroyed-the-crop-of-farmers-in-surajpur
उदयपुर में 14 किसानों के धान की फसल बर्बाद

By

Published : Sep 17, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:उदयपुर वन परिक्षेत्र के खरसुरा में 7 हाथियों के दल ने बुधवार को तहलका मचा दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर वन परिक्षेत्र की ओर से हाथियों का दल पहुंचा था, लेकिन सभी हाथी दिनभर खरसुरा जंगल में शांत रहे, जैसे शाम हुई सभी हाथी जंगल के बाहर आ गए और गांव में जमकर तांडव किया. हाथियों ने 8 गांवों को लगभग तहस नहस कर दिया और खेत में खड़ी किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया.

7 हाथियों ने 8 गांव में मचाई तबाही

किसानों के मुताबिक कोटमी, पलका, फूलचुही, भंडारगांव, दावा, पंडरीपानी और खरसुरा में घूमकर धान के फसलों को बुरी तरह से रौंद दिया. हाथियों का दल लगभग 2 हेक्टेयर धान की फसल को खाकर नुकसान पहुंचाया है. हाथियों का दल अभी भी फुलचूही और पंडरीडांड के बीच के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. हाथियों से लोगों को बचाने के लिए वन अमला बुधवार सुबह से ही इनकी निगरानी में लगा हुआ है.

उदयपुर वन परिक्षेत्र के खरसुरा में 7 हाथियों का उत्पात

कांकेर: नरहरपुर ब्लॉक में पहुंचा हाथियों का दल, फसलों को पहुंचाया नुकसान

वन विभाग हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहा

वन अधिकारी अरुण सिंह के नेतृत्व में वन अमला लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी करा रहा है. साथ ही लोगों को हाथियों से दूर रहने की अपील कर रही है. इसके अलावा जंगल किनारे एकांत घरों में रहने वाले लोगों को शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पक्के मकानों में रखने की व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details