छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथियों के उत्पात पर लगेगी लगाम, जल्द गले में बंधेगी डिजिटल घंटी

सरगुजा और बिलासपुर रेंज में हाथियों के आतंक से बचने के लिए कई उपाय किये गए हैं.

हाथियों के उत्पात पर लगेगा लगाम

By

Published : Aug 17, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: बिलासपुर रेंज में हाथियों के आंतक से बचने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. रेडियो कॉलरिंग से वन विभाग हाथियों के लोकेशन पर नजर रखेगा. जिस क्षेत्र में हाथी जाएंगे, वहां के ग्रामीणों को खबर कर दी जाएगी. साथ ही उनके बचाव के इंतजाम भी किए जाएंगे.

हाथियों के उत्पात पर लगेगा लगाम, जल्द गले में बंधेंगी डिजिटल घंटी

विभाग रेडियो कॉलरिंग को अब तक का सबसे सफल तरीका माना है. इस संबंध में वाइल्ड लाइफ CFSS कंवर ने बताया की रेडियो कॉलरिंग से बिलासपुर और सरगुजा वन वृत्त में केजुअल्टी कम हुई है. जशपुर वन मंडल में हाथियों से मौत के मामले अधिक हैं, लेकिन अन्य क्षेत्रों में कमी आई है.

पढ़ें : ये है छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे, इस खास अंदाज में मनाई जाती है भोजली

6 हाथियों में लगे रेडियो कॉलरिंग

वन विभाग ने 5 हाथियों में रेडियो कॉलरिंग लगाई थी. इसमें से गौतमी और प्यारे 2 ही हाथियों में कॉलरिंग बची हुई है. बाकी के 3 हाथी बहरा देव, महान और कर्मा की रेडियो कॉलरिंग गिर चुकी है. वहीं गणेश हाथी का भी कॉलरिंग किया गया है. इस प्रकार बिलासपुर और सरगुजा वन वृत्त में कुल 6 हाथियों की कॉलरिंग हो चुकी है.

पढ़ें : ये है छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे, इस खास अंदाज में मनाई जाती है भोजली

रेडियो कॉलरिंग रहा कारगर

इस उपाय को कारगर मानते हुए उन्होंने बताया की 12 रेडियो कॉलरिंग की स्वीकृति वन विभाग को मिली है, जिसमें से 6 ही लग सकी है. अक्टूबर में फिर से रेडियो कॉलरिंग लगाने का काम शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details