छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे

सीतापुर थाना क्षेत्र के मंगारी जूनापारा में पाइप निकालने के दौरान तार से चिपक गया. तार चिपकने के बाद इतनी तेज आवाज आई जैसे लगा कोई ट्रांसफार्मर फट गया हो. हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रुप से झुलस गए हैं.

5-people-severely-scorched-due-to-hypertension-line
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे

By

Published : Nov 26, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: सीतापुर के मंगारी जूनापारा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बताया जा रहा है, सभी खराब बोरवेल से पाइप निकाल रहे थे. तभी पाइप ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन तार को छू गया. जिससे सभी लोग 33000 वोल्ट के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे

ग्रामीणों ने बताया कि, पाइप निकालने के दौरान पाइप से तार चिपक गया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद इतनी तेज आवाज आई जैसे कि लगा कोई ट्रांसफार्मर फट गया हो. हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को 108 और 112 की मदद से पहले बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details