अंबिकापुर: लखनपुर कुन्नी क्षेत्र में बोरी में भरकर फेंके गए शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अवैध संबंधों के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.
8 सितंबर को लखनपुर के कुन्नी चौकी के जमदरा गांव में जंगल किनारे बेरी से बंधा हुआ एक शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त सहदेव सारथी के रूप में हुई थी. सहदेव सोमवार की शाम को बाइक से अपने मामा के घर जाने को निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सहदेव के शव मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. प्रारंभिक जांच में सहदेव से मारपीट करने की बात सामने आई थी. जांच के दौरान पता चला कि मृतक के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे. इस बारे में जब परिवार के लोगों से पूछताछ की गई तो परिवार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के डर से शव को सड़क पर फेंक कर भाग गए.