छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर 10 करोड़ से ज्यादा के सट्टे का खुलासा, 5 गिरफ्तार - surguja police

सरगुजा पुलिस ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर 10 करोड़ से ज्यादा के सट्टे का खुलासा किया है. जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

सट्टेबाज गिरफ्तार
सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 Cricket World Cup ) टूर्नामेंट के मैच पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के सट्टे का पुलिस ने खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने पर यह रकम और भी बढ़ सकती है. इस पूरे मामले का एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें:धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में टी-20 वर्ल्ड कप मैच पर सट्टा खिलाते 7 सटोरिये गिरफ्तार

दरअसल, सरगुजा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कृष्णा नगर कालोनी के पास दीप सिन्हा उर्फ आयुष सिन्हा अपने साथी मुजाहिद के साथ टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के प्रत्येक मैचों में मोबाइल से सट्टा लग रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी दीप सिन्हा उर्फ आयुष सिन्हा निवासी सत्तीपारा से नकद 5000 रुपये मिला है. मुजाहिद अली निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर के कब्जे से एक मोबाइल, नकद 2000 रुपये और एक डायरी का पन्ना जिस पर सट्टा पट्टी का हिसाब लिखा है. जिसे जब्त किया गया है. दोनों आरोपी के मोबाइल के व्हाटसप चेक करने पर पता चला कि करोड़ों रूपये का सट्टा का लेन देन चैट पर मिला है.

इसके आलावा एक अन्य आरोपी हरीश मानवानी ब्रम्हरोड अम्बिकापुर के निवासी है. जिसके पास से 02 मोबाइल, नकद 2000/- रुपये और एक कोरा कागज पर सट्टा पट्टी खिलाने का हिसाब बरामद किया गया. वहीं सदीप बरनवाल साकिन घुटरापरा अम्बिकापुर से तीन मोबाइल, नकद 3000 रूपये बरामद किया गया है. पांचवे आरोपी संदीप अग्रवाल साकिन विलासपुर चौक के पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल और 3000 रुपये नकद बरामद किया गया है.

ये सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 618, 819, 620, 621/2021 धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजिबद्ध कर विवेचना की गई है. आरोपीयों के मोबाइल चैट से सट्टा पट्टी का करीब 09 करोड़ रुपये का आनलाइन लेन देन पाया गया है. उक्त आरोपियों के खातों की भी जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details