छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: मांस बेचने के लिए मवेशियों की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में 5 लोगों पर मांस की ब्रिकी के लिए मवेशियों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

killing of cattle in sarguja
मवेशियों की हत्या का केस

By

Published : Oct 5, 2020, 2:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:जिले के सीतापुर थाना इलाके में मवेशियों की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मवेशी हत्या के मामले सामने आ रहा रहे हैं. बता दें कि ताजा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेटला का है. यहां 5 आरोपियों ने ग्राम रजौटी के एक किसान से 4 मवेशी पालने के नाम पर खरीदी थी, लेकिन आरोप है कि मवेशियों को जंगल ले जाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया, ताकि मांस की बिक्री की जा सके.

मवेशियों की हत्या

ग्रामीण अपनी फसल की पहरेदारी के लिए जंगल के करीब पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि 5 लोग मवेशियों को मार रहे थे. ग्रामीणों को देख आरोपी मौके पर ही मृत मवेशिओं को छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीतापुर पुलिस को दी. मौके के लिए सीतापुर पुलिस की टीम रावाना हुई. पुलिस ने देखा कि 2 मवेशी मृत हालत में पड़े हुए हैं और हत्यारे मौके से फरार हैं.

पढ़ें-रायगढ़: पशु तस्करी के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार, 170 मवेशी बरामद

5 आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर पुलिस ने तत्काल थाने पहुंचकर मवेशी हत्या के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ पशु संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. मवेशी हत्या मामले के सभी आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को खोज निकाला. फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं. सीतापुर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details