अंबिकापुर: मशहूर गायक स्व. मुकेश की 44वीं पुण्यतिथि पर अनोखी सोच संस्था की ओर से बीते दिनों राजमोहिनी भवन में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इसमें मुकेश को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया.
मशहूर गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर पुराने नगमों से बांधा समां कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के उत्कृष्ट गायक अपने गीत के माध्यम से मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित किए.
पढ़ें - अंबिकापुर: ट्रक की टक्कर में छात्र घायल, नशे में था ड्राइवर
आयोजकों ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी मुकेश के गानों को भूलती जा रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हम चाहते हैं कि उनके गीत फिर से लोगों की जुबां पर आए. इस दौरान श्रोताओं ने मुकेश के गानों का भरपूर लुफ्त उठाया. गायकों ने अपने गानों से समां बांध दिया.